दिल्ली में एक हजार से अधिक छठ घाट बनाए गएः मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व के मद्देनजर छठ व्रतियों को पूजा करने के लिए राजधानी के विभिन्न हिस्सों में कुल एक हजार से अधिक घाट बनाए हैं, ताकि उन्हें उनके घर के आसपास ही यह सुविधा मिल सके। यह जानकारी मुख्यमंत्री आतिशी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी।

मुख्यमंत्री आतिशी बताया कि देश के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में 'नहाय खाय' के साथ चार दिन का ये पावन पर्व आज से शुरू हो गया है। उन्होंने छठ व्रतियों, खासकर पूर्वांचली भाई-बहनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।

आतिशी ने बताया कि एक समय था, जब दिल्ली से हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों को छठ के लिए दूर अपने गांव जाना पड़ता था लेकिन अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में पिछले दस सालों से दिल्ली में इस महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले दिल्ली में केवल 60 छठ घाट थे लेकिन केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद से एक हजार से ज्यादा छठ घाट हो गए हैं ।

उन्होंने बताया कि इस साल भी दिल्ली सरकार ने एक हजार से ज़्यादा भव्य छठ घाटों का निर्माण करवाया है ताकि श्रद्धालुओं को छठ मनाने के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े। इन घाटों पर हर साल दिल्ली सरकार आयोजन करवाती है, जहां पानी की सुविधाएं दिल्ली जल बोर्ड देता है। घाटों पर मेडिकल की सुविधाएं भी दी जाती हैं। दिल्ली सरकार के इन प्रयासों से अब छठ का पर्व पूर्वांचली समाज के साथ-साथ सभी दिल्लीवासियों का पर्व बन गया है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर