घूरना थाना पुलिस ने तस्करी के 60 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
अररिया,04 अक्टूबर(हि.स.)।
भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित घूरना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को तीन तस्करों के साथ नेपाल से तस्करी कर लाए गए दो कार्टून में रखे 60 बोतल शराब को जब्त किया।
पुलिस ने यह कार्रवाई घूरना बसमतिया मुख्य मार्ग में सैनिक रोड पर हरिपुर सुरसर नदी के किनारे की।पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुल 18 लीटर शराब,तीन मोबाइल और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया।गुप्त सूचना पर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में घूरना वार्ड संख्या 11 के रहने वाले कृत्यानंद मुखिया पिता -शिवलाल मुखिया,करण मुखिया पिता -महेश मुखिया और सुपौल के बीरपुर थाना क्षेत्र के सीतापुर वार्ड संख्या 14 के रहने वाले पनेलाल कुमार पिता कदमलाल मुखिया को गिरफ्तार किया।पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर