प्रमोद बोड़ो ने रखी कोकराझार में बार एसोसिएशन भवन की आधारशिला

Kokrajhar Bar Association buildingKokrajhar Bar Association building

कोकराझार (असम), 14 जनवरी (हि.स.)। आखिरकार कोकराझार के वकीलों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गईं। बोडोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआर) प्रमुख प्रमोद बोड़ो ने रविवार को उरुका के दिन कोकराझार में बार एसोसिएशन भवन की आधारशिला रखी।

5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बार एसोसिएशन भवन का शिलान्यास करते हुए बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोड़ो ने लोगों को भोगली बिहू की बधाई दी। खासकर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, अगप के अध्यक्ष एवं मंत्री अतुल बोरा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता को भोगाली बिहू की शुभकामना देते हुए कहा कि कोकराझार के अधिवक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गयी।

बार एसोसिएशन भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में एएमसीएल माधव छेत्री के साथ ही कोकराझार शहर के सभी अधिवक्ताओं ने हिस्सा लेते हुए बीटीआर प्रशासन के प्रति आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर