मप्र: भोपाल, इंदौर, उज्जैन में तेज धूप, ग्वालियर-दतिया-रीवा की रातें ठंडी

भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में कोहरे का दौर जारी है, लेकिन तेज ठंड से कुछ राहत महसूस हो रही है। रविवार सुबह ग्वालियर, दतिया में घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। भोपाल, इंदौर, उज्जैन में तेज धूप निकली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन और मध्यम से घना कोहरा रहेगा। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और दिन में बादल रहेंगे।

प्रदेश में दतिया, ग्वालियर, रीवा, सतना की रातें पचमढ़ी से भी ठंडी रही हैं। हालांकि, मौसम साफ होने से दिन में गर्मी का असर बढ़ गया है। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 21 शहरों में तीखी धूप निकली। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 13 शहरों में टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है, लेकिन रात का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने का अनुमान है।

शनिवार को दतिया की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रीवा में 6.6, खजुराहो में 7, सीधी में 8.2, सतना में 8.9 डिग्री तापमान रहा। पचमढ़ी में 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के बाकी शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे ऊपर रहा है। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 16.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर