कलियाबर सीट विलुप्ति के कारण जोरहाट से लड़ रहे हैं चुनाव: गौरव गोगोई

जोरहाट (असम), 15 मार्च (हि.स.)। जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार तथा निवर्तमान सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि कालियावर सीट को विलुप्त कर दिए जाने के कारण ही आज उन्हें जोरहाट से चुनाव लड़ना पड़ रहा है। गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यदि काजीरंगा सीट से चुनाव लड़े तो उन्हें भी कांग्रेस जीतने नहीं देगी। गौरव गोगोई आज टिकट प्राप्त करने के बाद पहली बार जोरहाट पहुंचने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तरुण गोगोई परिवार ने 30 वर्षों तक कलियाबर सीट का प्रतिनिधित्व किया है। वहां के लोगों के साथ उनका विशेष जुड़ाव रहा है।

वहीं, काजीरंगा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रोजलीना तिर्की ने कहा कि भाजपा डर गई है, यही वजह है कि काजीरंगा सीट पर किसी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है। रोजलीना ने भाजपा उम्मीदवार कामाख्या प्रसाद तासा को बड़ा भाई संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें राज्यसभा सांसद रहते हुए जनता की सेवा करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी स्थानीय व्यक्ति को टिकट देना चाहिए था। कांग्रेस उम्मीदवार रोजलीना ने कहा कि यह बात अलग है कि हम दोनों ही चाय जनजाति के उम्मीदवार हैं, लेकिन कांग्रेस की इस सीट पर पुरानी पकड़ रही है। इसलिए उनकी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार तो चलती ही रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर