रंगभरनी एकादशी पर श्रद्धालुओं को वितरित किया फलाहारी प्रसादी और पूडी-सब्जी

मथुरा, 20 मार्च(हि.स.)। रंगभरनी एकादशी के पावन मौके पर परिक्रमा मार्ग के गोपाल खार स्थित राधा प्रसाद धाम में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी प्रसादी एवं पूरी सब्जी प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी हरिदास पीठाधीश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज के द्वारा की गई।

महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पूरी सब्जी एवं फलाहारी दही आलू प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। जिसमें एक क्विंटल आटे की पूड़ी सब्जी और एक क्विंटल आलू का प्रसाद वितरण किया गया है। धर्म नगरी वृंदावन एवं ब्रजमंडल में होली का उत्सव 40 दिनों तक मनाया जाता है, लेकिन रंगभरनी एकादशी से जगह-जगह टेसू के फूलों से बने रंग एवं गुलाल से होली खेली जाती है। रंगभरनी एकादशी के दिन से ब्रज मंडल में होली का एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है। इस दिन से ब्रजमंडल का बच्चा-बच्चा होली खेलने को तैयार हो जाता है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर अबीर गुलाल वर्षा कर होली की शुभकामनाएं देते हैं। वही इस मौके पर योगेश, कुंज बिहारी दास,शुभल दास, डॉक्टर डीडी गर्ग, डॉक्टर बीना गर्ग, मुकेश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर