भगवान झूलेलाल जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क पर किया डांडिया

अजमेर, 10 अप्रेल(हि.स)। अजमेर सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई। इस मौके पर विगत कई दिनों से विविध आयोजनों के दौर जारी है। बुधवार को चेटीचंड का भव्य और विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शिरकत की। उन्होंने समाजबंधुओं के साथ सड़क पर बहुत देर तक डांडियां किया। जुलूस सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के सामने से गुजरा तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा की। केसरियां साफे बांध कर हिन्दू भाइयों का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान सौहार्द और सद्भाव का माहौल छाया रहा।

भगवान झूलेलाल की जयंती चेटीचंड पर बुधवार को अजमेर में सिंधी समाज की ओर से दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम मंदिर से जुलूस की शुरुआत हुई। पूजन एवं संतों के आशीर्वाद के बाद जुलूस को शुरू किया गया है। जुलूस में सबसे आगे भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय लाई गई प्रज्ज्वलित ज्योत को भी सबसे आगे दर्शन के लिए रखा गया है।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल, भाजपा से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने डांडिया किया। चेटीचंड का ऐतिहासिक जुलूस शहर में आठ किमी का भ्रमण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

   

सम्बंधित खबर