मुरैना: एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, छाया मातम

- एक साथ उठी भाइयों की अर्थी

मुरैना, 15 अप्रैल(हि.स.)। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के चेंटा गांव में सोमवार को एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी। जिसमें एक युवक ने घर पर फांसी लगा ली, तो दूसरे की सदमें में आकर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम सा छा गया। पूरा परिवार 23 अप्रैल को अपनी भांजी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। शादी चेंटा गांव से ही हो रही थी, दोनों ही चचेरे भाइयों की एक साथ अर्थी गांव में पहुंची तो चारों ओर मातम सा पसर गया।

जानकारी के मुताबिक चेंटा गांव निवासी सतेंद्र (उम्र 40 साल) पुत्र मुन्ना परमार ने किन्हीं कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगा ली। सतेंद्र को फंदे से उतारकर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद जब परिजन शव को घर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी शव को ले जाने के लिए पैकिंग का सामान खरीदने के लिए सतेंद्र का चचेरा भाई आकाश (उम्र 25 साल) पुत्र रामवरन सिंह परमार बाजार के लिए गया हुआ, लेकिन वह सामान ला पाता इसी बीच नगर निगम कार्यालय के सामने उसे भी दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद उसके साथी रिश्तेदार उसे उठाकर नगर निगम के सामने से ही जिला अस्पताल लेकर गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद आकाश को भी मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस हादसे के बाद तो मानो परिजनों पर पहाड़ सा टूट गया हो। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर शव को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद दोनों के शवों को चेंटा गांव के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर