रैना ने लोगों से देश, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर मतदान करने की अपील की

जम्मू, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने जनता से देश और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर मतदान करने की अपील की। रैना ने लोगों से लोकतंत्र का त्योहार मनाने के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना कोई छुट्टी लिए समाज और राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं और जनता से इस महान राष्ट्र के विकास में योगदान देने की उनकी भावना का अनुसरण करने को कहा।

रैना ने लोगों से क्षेत्र में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए वोट करने को कहा। उन्होंने उनसे देश को मजबूत करने और गरीबों एवं जरूरतमंदों की समृद्धि के लिए मतदान करने को कहा। रैना ने मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी अन्य काम से पहले प्राथमिकता के आधार पर जल्दी मतदान करें और अपने आसपास के अन्य लोगों को भी समय पर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने को भी कहा कि भारत को इतने दशकों तक लगातार विकासशील राष्ट्र के बजाय विकसित राष्ट्र के रूप में पहचाना जाए। उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने को कहा कि सड़कों, सुरंगों, राजमार्गों, फ्लाईओवरों, हवाई अड्डों, रेलवे, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और अन्य बुनियादी ढांचे का तेजी से उन्नयन अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे भी जारी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर