मेफोड्रोन ड्रग की फैक्टरी जब्त 20करोड़ के पाउडर के साथ 6 लोग गिरफ्तार

मुंबई,30अप्रैल ( हि स) । ठाणे पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच ने मेफोड्रोन ड्रग बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर मास्टर माइंड के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ठाणे ने बीस करोड़ 18लाख 49हजार 716 रुपए की मेफेड्रोन ड्रग पाउडर बनाने की सामग्री भी आरोपियों से बरामद को है।ड्रग मेफोड्रोन की फैक्टरी का भंडाफोड़ करने में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ उत्तर प्रदेश की एसटी पुलिस ने भी सराहनीय भूमिका निभाई है।

आज ठाणे पुलिस उपयुक्त शिवराज पाटील ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्त के क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करों पर ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में जनवरी 2024 में की गई कड़ी कार्रवाई के बाद ,ड्रग तस्कर काफी सतर्क हो गए थे | इसी घटनाक्रम में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच सहायक पुलिस निरीक्षक रुपाली पोल को ठाणे शहर के कासरवाड़ावली पुलिस स्टेशन में ड्रग तस्करी वालों तलाश में उत्तरप्रदेश की वाराणसी जाना पड़ा |क्राइम ब्रांच की सहायक पुलिस निरीक्षक रुपाली पोल के साथ चार पुलिस की टीम भी उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ तथा जौनपुर जाकर फिर वाराणसी में उत्तरप्रदेश एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोदसिंह , निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ,पुलिस निरीक्षक अरविंद यादव ,और पुलिस निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के सहयोग सेउत्तरप्रदेश पुलिस की तीन टीम के साथ 24 अप्रैल 2024 को छापा डालने के बाद वहां पर छह लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया गया |

ठाणे पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच और उत्तरप्रदेश पुलिस की एसटीएफ की सयुक्त कार्रवाई में आजमगढ़ में एक कारखाना में छापा डालने के बाद 25 ग्राम एमडी क्रिस्टल पाउडर ,जिसके साथ केमिकल मिक्स करने पर 20 किलो तक एमडी ड्रग तैयार किया जाता है | आजमगढ़ में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में कारखाने से जो 20 किलो पाउडर मिला है उसकी कीमत 20 करोड़ 18 लाख 49 लाख 716 रुपये आंकी गई है |

गिरफ्तार कुल छह आरोपियों में सबसे मास्टर माइंड वाराणसी निवासी संदीप इंद्रजीत तिवारी माना जाता है | यह तकनीकी रूप से कारखाने में ड्रग पाउडर मेफेड्रोन बनाता था | इसी तारतम्य में दूसरा आरोपी विजय रामप्रसाद और तीसरा आरोपी बिन्दू उर्फ़ जिलाजीत जोखई पटेल बताया जाता है यह भी वाराणसी का रहने वाला है | इसके अलावा पुलिस ने वाराणसी के ललित उर्फ़ सोनू राकेश चंद्र पाठक ,अनिल शिव आसरे जायसवाल मुंबई में नालासोपारा और गुजरात के मूल निवासी उत्तरप्रदेश के नीलेश श्रीधर पण्डे को भी गिरफ्तार किया है |

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से 24 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर ठाणे पुलिस सयुक्त क्षेत्र में आने के बाद आगामी 6 मई 2024 तक पुलिस हिरासत में रखा गया है | विगत जनवरी 2024 से 24 अप्रैल 2024 के मध्य पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 14 आरोपियों को ठाणे पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है जिनसे अब तक 48 करोड़ 14 लाख 17 हजार 798 रुवाये का ड्रग पदार्थ बरामद किया गया है ,जबकि अभी भी एक आरोपी फरार बताया जाता है |

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र

   

सम्बंधित खबर