तेज मूसलाधार बारिश ने खोली नगर परिषद प्रशासन की जल निकासी की पोल

अररिया फोटो:सदर रोड में जमा पानी

अररिया, 12 मई(हि.स.)। मानसून के आगमन में देर है लेकिन मानसून आगमन से पहले रविवार को हुई प्री मानसून बारिश में हुई तेज मूसलाधार बारिश ने फारबिसगंज शहर के साफ सफाई और जल निकासी की पोल खोल कर रख दी है।

तेज मूसलाधार बारिश के कारण सड़क और नाला पानी से लबालब है।मुख्य बाजार सदर रोड के सड़क पर दो से तीन फीट पानी का बहाव होने लगा,जिससे आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।जबकि फारबिसगंज नगर परिषद की ओर से सदर रोड समेत शहर के अन्य वार्डों में नाला और सड़क का निर्माण किया गया,लेकिन निर्माण कार्य और निर्मित नाले की ऊंचाई को लेकर निर्माण कार्य हमेशा से सवालों के घेरे में रहे।न केवल फारबिसगंज शहर का सदर रोड,बल्कि किराना की मंडी के रूप में जाना जाने वाला छुआपट्टी, गोढ़ीहारी चौक,दीनदयाल चौक,ली अकादमी रोड,बंगाली टोला,प्रोफेसर कॉलोनी,राम मनोहर लोहिया पथ,रेफरल रोड सहित अन्य गली मुहल्ले पानी से लबालब भरा रहा।

सड़क और नाले से जल निकासी नहीं होने के कारण नाला और सड़क का गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों में प्रवेश कर गया,जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।लगभग एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की ओर से जल निकासी के कराए गए कार्य को लेकर प्रश्न खड़ा कर दिया और स्थानीय लोग पैसों के बंदरबांट के लिए नगर परिषद प्रशासन और प्रतिनिधियों को कोसते नजर आए।सबसे खराब हालत पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर सदर रोड के पास का रहा।बारिश से बचाव को लेकर सड़क के किनारे खड़े वाहन आधे डूब गए।जिसके कारण वाहन मालिकों को गाड़ी स्टार्ट कर ले जाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर