अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में दोपहर 3ः00 बजे तक 44.88 प्रतिशत मतदान दर्ज

श्रीनगर, 25 मई (हि.स.)। अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में दोपहर 3ः00 बजे तक अपने सभी मतदान केंद्रों पर 44.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय ने दी।

मतदाता अत्यधिक गर्म मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में अपने जीवन को बदलने में मतदान की शक्ति को समझते हुए और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहपूर्वक कतार में लग रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक अनंतनाग में 26.34 प्रतिशत, अनंतनाग पश्चिम में 30.11 प्रतिशत, बुद्धल में 54.00 प्रतिशत, डीएचपोरा में 49.40 प्रतिशत, देवसर में 36.00 प्रतिशत, डूरू में 39.30 प्रतिशत, कोकरनाग में 44.13 प्रतिशत, कुलगाम में 26.27 प्रतिशत, मेंढर में 53.90 प्रतिशत, नौशेरा में 58.22 प्रतिशत, पहलगाम में 48.65 प्रतिशत, पुंछ हवेली में 56.51 प्रतिशत, राजौरी में 61.14 प्रतिशत, शंगुस- अनंतनाग पूर्व में 34.78 प्रतिशत, बिजबिहाड़ा में 35.00 प्रतिशत, सुरनकोट में 53.31 प्रतिशत, थन्नामंडी में 57.72 प्रतिशत, जैनपोरा में 34.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

   

सम्बंधित खबर