सियालदह उत्तर शाखा में सोमवार को भी असामान्य रही रेल सेवाएं

कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। सियालदह मेन (मुख्य) और उत्तर शाखा में सोमवार को भी रेलवे परिसेवा पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी।

रेलवे की ओर से सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सियालदह स्टेशन पर लंबे समय से लंबित प्लेटफॉर्म विस्तार का काम पूरा हो गया है। जिससे आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए यात्रा करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। पिछले तीन दिनों से रेलवे कर्मचारी इस काम को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। रेलवे ने दावा किया कि सोमवार सुबह से सियालदह शाखा पर ट्रेन सेवा पूरी तरह सामान्य है लेकिन हालात बिल्कुल अलग नजर आये। पिछले दो-तीन दिनों की तरह सोमवार को भी लगभग सभी ट्रेनें निर्धारित समय से कम से कम आधे घंटे की देरी से चल रही हैं। कुछ लोकल ट्रेनें एक घंटे से भी ज्यादा देर से चल रही थी जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी गई। यात्रियों की शिकायत थी कि ट्रेन देर होने के कारण काफी भीड़ बढ़ी। यात्रियों का आरोप है कि कुछ ट्रेनें डेढ़ घंटे की देरी से चल रही हैं।

सियालदह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक से पांच तक विस्तार का काम पिछले गुरुवार आधी रात से शुरू हुआ था। इस वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, लेकिन इस काम के बारे में रेलवे की ओर से अग्रिम सूचना नहीं दी गई। शुक्रवार सुबह काम शुरू होने के बाद यात्रियों को परेशानी हुई। उस दिन भीड़भाड़ के कारण टीटागढ़ में ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी थी। शनिवार को यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गयी।

रविवार सुबह नाराज यात्रियों पर सियालदह स्टेशन पर तोड़फोड़ का भी आरोप लगा। रविवार दोपहर रेलवे ने कहा कि सियालदह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के विस्तार का काम पूरा हो चुका है। तय समय से दो घंटे पहले ही काम पूरा कर लिया गया। रेलवे का दावा है कि रविवार दोपहर 12 बजे से सियालदह लाइन पर ट्रेन सेवा सामान्य कर दी गयी है। हालांकि, सोमवार को भी यात्रियों की परेशानी देखने को मिली। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर