चुनाव बीतते ही अडानी समूह को बंगाल में मिली बड़ी जिम्मेवारी

कोलकाता, 07 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले अडानी समूह भले ही विपक्ष के निशाने पर था लेकिन चुनाव बितते ही उसे बड़ी जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल में मिली है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर कंटेनर सुविधा के लिए पांच साल का परिचालन और रखरखाव (ओएंडएम) अनुबंध मिला है। एपीएसईजेड ने शुक्रवार को कहा कि इसके साथ ही उसे स्वीकृति पत्र (एलओए) की तारीख से सात महीने के भीतर माल ढुलाई उपकरण लगाना होगा।

बयान के अनुसार, “एपीएसईजेड ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से पांच साल का ओएंडएम अनुबंध हासिल किया है, जिसके तहत सफल बोली लगाने वाले को स्वीकृति पत्र (एलओए) की तारीख से सात महीने के भीतर माल ढुलाई उपकरण लगाना है।”

एपीएसईजेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी गुप्ता ने कहा, ‘‘नेताजी सुभाष डॉक पर माल ढुलाई सुविधाओं के लिए ओएंडएम अनुबंध का एपीएसईजेड को प्रदान किया जाना देश भर में बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता और पश्चिम बंगाल में इसकी संभावनाओं को रेखांकित करता है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर