कोलकाता में सिटी सेंटर वन के सामने रेस्टोरेंट में लगी आग

कोलकाता, 13 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता के साल्ट लेक के सिटी सेंटर वन के सामने एक रेस्टोरेंट में शनिवार अपराह्न आग लग गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग को काबू करने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक आग की लपटें उठ रही थी। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलावा कुछ दुकानें भी जलकर राख हो चुकी थीं।

उल्लेखनीय है कि सिटी सेंटर वन से सटा इलाका भीड़भाड़ वाला इलाका है। वीकेंड पर भी वहां काफी लोग आते हैं। आग से इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रेस्तरां सीटी सेंटर से कुछ ही दूरी पर एक इमारत के भूतल पर स्थित है।

बताया जा रहा है कि आग शाम साढ़े चार बजे के बाद लगी। चार मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित रेस्तरां में सबसे पहले आग लगी। देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गई। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय लोगों ने भी पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन उसी वक्त आग दूर तक फैल चुकी थी। देखते ही देखते आसपास की कई दुकानें जलकर राख हो गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पांडे / गंगा राम

   

सम्बंधित खबर