विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों का दो दिवसीय धरना शुरू

भागलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक और इलाहाबाद बैंक कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से दो दिवसीय धरना पर बैठ गए हैं। बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्वाइंट फोरम के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और इलाहाबाद बैंक के कर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए बैंक प्रबंधन के खिलाफ़ विरोध जताया।

धरना पर बैठे बैंक के अधिकारी सह फेडरेशन के चेयरमैन अतुल कुमार ने बताया की यह धरना प्रदर्शन तीन बैंकों के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। जिसमें फरवरी माह से ही अपनी 17 सूत्रीय मांग को लेकर बैंक कर में जद्दोजहद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग इंटरव्यू जैसी तमाम मुद्दे पर लगातार बैंक में धांधली हो रही है। लेकिन प्रबंधन को इस पर कोई विचार करने की आवश्यकता नहीं दिखाई। हालांकि इसको लेकर पूर्व में भी मार्च महीने में प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको देखते हुए दक्षिण बिहार बैंक के अलग-अलग शाखाओं से बैंक कर्मियों ने धरने पर बैठना उचित समझा।

हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। प्रबंधन को बात सुननी होगी। बैंक कर्मियों के साथ नाइंसाफी हो रही है। आज लगभग 200 से अधिक बैंक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया और प्रबंधन से खुले तौर पर अपनी मांग पूरे करने की अपील की। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अगर प्रबंधन उनकी बात नहीं सुनता है तो वे लोग आगे मुख्यालय तक में आंदोलन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर