इविवि एवं दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि गया के बीच एमओयू

प्रयागराज, 07 जुलाई (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव एवं दक्षिण बिहार केन्द्रीय विवि गया स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.एन. सिंह के मार्गदर्शन में आज दोनों विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह एवं कुलसचिव प्रो. एन.के शुक्ल ने दोनों विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

उक्त जानकारी इविवि के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. अमित शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य आपसी प्रयासों के माध्यम से शैक्षिक एवं शोध परिदृश्य को बढ़ाते हुए अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना है। यह रणनीतिक साझेदारी पारस्परिक रूप से शिक्षा विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं शिक्षक शिक्षा विभाग, शिक्षा विद्यापीठ, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विवि गया के मध्य अकादमिक सहयोग एवं शोध पर केंद्रित है। इस समझौता ज्ञापन में उल्लिखित सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में संकाय सदस्यों और शोधार्थियों का आपसी आदान-प्रदान शामिल है, जिससे दोनों विश्वविद्यालय एक-दूसरे की शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताओं से लाभान्वित हो सकेंगे।

पीआरओ ने बताया कि यह सहयोग अकादमिक डेटा, वैज्ञानिक जानकारी, बौद्धिक सम्पदा, लेख और प्रकाशनों को साझा करने तक फैला हुआ है, जिससे ज्ञान और संसाधनों के समृद्ध आदान-प्रदान की सुविधा मिलती है। इसके अतिरिक्त, उन्नत शिक्षण पद्धतियों और शैक्षणिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए स्कूली शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के लिए संयुक्त शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए दोनों विश्वविद्यालय शिक्षक, शिक्षा एवं शिक्षाशास्त्र के विभिन्न विषयों पर व्यापक खुली ऑनलाइन पाठ्यक्रम के विकास पर जोर देंगे। साथ ही दोनों संस्थानों के आपसी हित के विषयों पर संयुक्त सम्मेलन और संगोष्ठियां आयोजित करेंगे।

विद्यार्थियों का विनिमय कार्यक्रम इस एमओयू का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों को विविध शैक्षिक वातावरण और संस्कृतियों का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त दोनों विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के इंटर्नशिप और परियोजना प्रशिक्षण के लिए सहायता प्रदान करेंगे। व्यावहारिक कार्य अनुभव प्रदान करेंगे और रोजगार क्षमता बढ़ाने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

   

सम्बंधित खबर