भूटान नरेश कल से दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आयेंगे भारत
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक पत्नी जेत्सुन पेमा वांगचुक और भूटान की शाही सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 5-6 दिसंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग के अनूठे संबंध हैं, जिनकी विशेषता आपसी समझ और विश्वास पर आधारित है।
यात्रा के दौरान भूटान नरेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और वरिष्ठ अधिकारी भूटान नरेश से मुलाकात करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा