अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का होगा फाइनल मैच

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का होगा फाइनल मैच

जयपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। फिजिकल डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का तीसरा दिन काफी रोमांच से भरा हुआ था। टीम इंडिया-ए के फाइनल में प्रवेश करने पर मैदान और दर्शकों में काफी उत्साह और जुनून देखने को मिला। यह ट्रॉफी राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए) द्वारा पैट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे खेला जाएगा।

सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए राजस्थान सरकार के पीएचईडी डिपार्टमेंट के मंत्री, श्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि, यह टूर्नामेंट एक गेम चेंजर की तरह साबित हो रहा है। इन सभी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेटर्स को मैं उनके उज्वल भविष्य के लिए बधाईयां देता हूँ।

फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 के तीसरे दिन का पहला नॉक आउट मैच इंडिया-ए और इंडिया-सी के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए इंडिया-ए ने एक विशाल स्कोर 173/7 खड़ा किया। टीम इंडिया-ए ने शुरुआती तीन विकेट्स बहुत ही कम स्कोर (20/3) पर खोये, जिसके बाद टीम के कप्तान रविन्द्र शांते ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन और दीपेश भारती ने 27 गेंदों में 46 रन की एक महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया-सी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया। जसवंत सिंह ने टीम के लिए एक संघर्षपूर्ण पारी का प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में 29 रन की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया-ए ने 46 रन से यह मैच जीता। इंडिया-ए के कप्तान रविन्द्र शांते को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

तीसरे दिन का दूसरा मैच टीम इंडिया-बी और इंडिया-सीनियर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर टीम इंडिया-बी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ओवर की पहली ही बॉल पर टीम इंडिया-बी के कप्तान कुणाल फांसे शून्य पर आउट हो कर पवेलियन की ओर चल दिए। टीम इंडिया-बी के लिए वकार यूनस ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 24 गेंदों में 43 रन बनाए। टीम इंडिया-बी 20 ओवर में केवल 144/4 रन का स्कोर ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया -सीनियर के दोनों ओपनर बल्लेबाजों सुरेन्द्र कुमार और प्रसाद चवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। सुरेन्द्र कुमार ने 25 गेंदों में 34 रन और प्रसाद चवन ने 44 गेंदों में 49 रन का योगदान दिया। इंडिया-सीनियर ने यह मैच 7 विकेट्स से अपने नाम करके फाइनल में अपनी जगह पक्की करी। प्रसाद चवन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

विकलांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में फाइनल मैच खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर