प्रयागराज नगर निगम शहर में लगवा रहा डस्टबिन, बढ़ाई मैनपावर
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
-शहर की सफाई में जुटे नौ हजार से अधिक सफाईकर्मी
प्रयागराज, 09 दिसंबर (हि.स.)। महाकुम्भ को दिव्य, भव्य और स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में जहां एक ओर नगर निगम द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है वहीं, शहर को स्वच्छ रखने की कवायद भी तेज कर दी गई है।
नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग के निर्देशन में शहर भर में 5000 डस्टबिन लगवाए जाने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया है। सूखे और गीले कचरे के लिए हरे और नीले रंग के दो डस्टबिन लगवाए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिरों के बाहर, शहर के स्कूल-कॉलेजों के बाहर, भीड़ भाड़ वाले चौराहों, महाकुम्भ क्षेत्र और आस-पास डस्टबिन लगवाए जाने का काम शुरू हो गया है। अब तक करीब एक हजार डस्टबिन शहर के अलग-अलग क्षेक्षाें में लगवाए जा चुके हैं। वृहद स्तर पर शहर की सफाई के लिए मैनपावर भी बढ़ा दी गई है।
सफाई के काम में लगाए गए 3100 अतिरिक्त कर्मचारीनगर आयुक्त ने बताया है कि महाकुम्भ के दृष्टिगत वृहद स्तर पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पहले जहां 6,300 नगर निगम कर्मचारियों को लगाया गया था। वहीं, अब 3100 अतिरिक्त कर्मचारी सफाई व्यवस्था में जुट गए हैं। मतलब, कुल 9 हजार से अधिक कर्मचारी शहर की सफाई में जुटे हुए हैं।
1500 सफाईकर्मियों की अलग से होगी तैनाती महाकुम्भ से जुड़े इलाकों के लिए 1500 सफाई कर्मियों की अलग से तैनाती की जाएगी, ताकि मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्गों पर सफाई बनी रहे। इसके अलावा मेला क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि महाकुम्भ का अनुभव अविस्मरणीय रहे, इसके लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। वृहद स्तर पर शहर की सफाई करवाई जा रही है। मैन पावर भी बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही शहर भर में पांच हजार डस्टबिन लगवाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र