चंडीगढ़ में 16 शराब के ठेके सील:95 हुए थे अलॉट, नहीं किए पैसे जमा, एक्साइज विभाग की कार्रवाई,लाइसेंस भी रद्द या निलंबित होगा
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
चंडीगढ़ में वर्ष 2024-25 के लिए एक्साइज विभाग द्वारा निकाले गए शराब ठेकों के ड्रॉ में कुल 95 शराब के ठेके अलॉट किए गए थे। इनमें से 19 दिसंबर 2025 तक 16 शराब के ठेके एक्साइज विभाग चंडीगढ़ द्वारा सील कर दिए गए हैं। फिलहाल शहर में 16 शराब के ठेके बंद पड़े हैं। एक्साइज विभाग के मुताबिक, इनमें से 15 शराब ठेकों के मालिकों ने तय समय पर विभाग के पास राशि जमा नहीं करवाई, जिसके चलते उनके ठेकों को सील किया गया है। वहीं एक शराब का ठेका सेक्टर-22सी में सस्ती दरों पर शराब बेचने के आरोप में सील किया गया है। कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर अरुण कुमार ने बताया कि उनके पास कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि सेक्टर-22सी में स्थित शराब का ठेका शराब को कम दाम में बेच रहा है। इसके बाद उन्होंने सत्यापन के लिए अपनी टीम को गुप्त तरीके से भेजा। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शराब के ठेके को सील कर दिया गया। एक्साइज विभाग की ओर से कहा गया कि अगर कोई भी शराब बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी लाइसेंस भी रद्द या निलंबित होगा चंडीगढ़ में शराब के कुछ ठेकों पर शराब सस्ती देने के मामले में एक्साइज विभाग ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। साथ ही अपने विभाग के अधिकारियों को ऐसे शराब ठेकों की समय-समय पर निगरानी रखने के भी आदेश दिए हैं। अब ऐसा करने पर अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। चंडीगढ़ एक्साइज विभाग ने कहा है कि अगर किसी ने नियम तोड़े तो उसका लाइसेंस रद्द या निलंबित किया जा सकता है और उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हाईकोर्ट दे चुका कार्रवाई के आदेश



