अजमेर रेलवे अस्पताल में डिजिटल एक्स रे मशीन स्थापित 

अजमेर रेलवे अस्पताल में डिजिटल एक्स रे  मशीन स्थापित

अजमेर, 9 नवम्बर(हि.स)। अजमेर के रेलवे अस्पताल में डिजिटल रेडियोग्राफी विद पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम को स्थापित किया गया है ।

विश्व की आधुनिकतम तकनीक से लैस इस सिस्टम की सहायता से अब एक्स-रे करना काफी सुगम हो गया है । इस तकनीक से एक्स रे निकालते ही वह डिजिटल तकनीक द्वारा डॉक्टर के एचएमआईएस की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देता है तथा एक्स रे को प्रिंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती । इससे एक्स रे को केमिकल द्वारा प्रिंट करने में होने वाले खर्च की भी बचत होती है। इस सिस्टम में एक्स रेअपने आप कंप्यूटर की मेमोरी में सेव हो जाता है । एक्स रे की क्वालिटी भी उत्तम होती है जिससे रोगों का निदान भी आसान हो जाता है । उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की आधुनिकतम तकनीक वाली डिजिटल एक्सरे मशीन अभी तक केवल कुछ ही रेलवे अस्पतालों तथा अन्य बड़े प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध है ।

हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक तथा प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक द्वारा अजमेर रेलवे अस्पताल में नवनिर्मित ओपीडी फार्मेसी तथा नवीनीकृत आईसीयू का उद्घाटन किया गया था। अब डिजिटल एक्स रे सिस्टम का लाभ भी रेलवे लाभार्थियों को मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर