तमंचे के बल पर बाइक छीनने वाले दो आरोपिताें काे पुलिस ने दबोचा
- Admin Admin
- Oct 09, 2024

हरिद्वार, 09 अक्टूबर (हि.स.)। रामलीला देखने जा रहे व्यक्ति की तमंचे के बल पर बाइक छीनकर फरार हुए दो आरोपिताें को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। घटना थाना सिडकुल क्षेत्र की है।
सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मंगलवार को मेहवड़ कलां निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि तीन अक्तूबर को वह बाइक से रामलीला देखने टिहरी विस्थापित कालोनी जा रहा था। लालबाग पुल के पास तीन-चार अज्ञात व्यक्ति तमंचा के बल पर बाइक लूटकर फरार हो गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने एआरटीओ तिराहे के पास से विशाल पुत्र बिरजा निवासी ग्राम हेतमपुर सिडकुल व उदय पुत्र अरविंद निवासी ग्राम लिब्बरहेडी थाना मंगलौर को चोरी की गई मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला