यमुनानगर, 4 नवंबर (हि.स.)। एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने एक बाइक चोर युवक को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी से आठ बाइक बरामद हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को अधिक जानकारी देते हुए एंटी व्हीक केल थैप्ट सैल के इंचार्ज सुखविंद्र सिंह ने बताया की उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर कलानौर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा।
सूचना के आधार पर टीम का गठन किया। टीम ने तुरंत मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर के बाद एक युवक मोटर साइकिल पर सवार आता दिखाई दिया। शक के आधार पर आरोपी युवक को रोककर जांच की। जांच के दौरान आरोपी युवक बाइक के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के थाना सरसावा के गांव छापुर निवासी अभिजीत के रूप में हुई । गहराई से पूछताछ करने पर आरोपी से चोरी से सात बाइक और बरामद हुई । आरोपी बाडी माजरा में किराये के मकान में रहकर शहर से बाइक चोरी करता था। चार बाइकों की अभी जांच चल रही है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग