जेजेएम के एमडी ने जम्मू प्रांत में पाइपलाइन मैपिंग में तेजी लाने का किया आह्वान
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

जम्मू, 11 अप्रैल (हि.स.)। जल जीवन मिशन (जेजेएम) जम्मू-कश्मीर के मिशन निदेशक खुर्शीद अहमद शाह ने शुक्रवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से जम्मू प्रांत के जल शक्ति (पीएचई) डिवीजनों की समीक्षा बैठक बुलाई।
बैठक में मुख्य अभियंता जल शक्ति (पीएचई) विभाग जम्मू, सिविल और मैकेनिकल डिवीजनों के कार्यकारी इंजीनियरों के अलावा संबंधित सर्किलों के अधीक्षण अभियंताओं ने भाग लिया। एमडी ने क्षेत्र में पाइपलाइन मैपिंग की गति के बारे में जानकारी ली जबकि इंजीनियरों को अपने-अपने डिवीजनों में निष्पादन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मिशन निदेशक को आश्वासन दिया गया कि लक्ष्य जल्द ही हासिल कर लिए जाएंगे। अध्यक्ष ने अधिकारियों से बैकलॉग को खत्म करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कमर कसने का आग्रह किया। मिशन निदेशक ने डिवीजनल अधिकारियों को चल रही योजनाओं को पूरा करने का भी निर्देश दिया, जहां 80-90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बैठक में जम्मू प्रांत में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में व्यय समाधान, डंप डेटा और समग्र प्रगति पर भी चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह