अहिल्या नगर में भारी बारिश से घर की दीवार गिरी, बुजुर्ग महिला की मौत
- Admin Admin
- Sep 28, 2025
मुंबई, 28 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के जामखेड तहसील स्थित पिंपलगांव उंडा में बीती रात भारी बारिश के कारण एक घर दीवार अचानक गिर जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद जिला प्रशासन घर के अन्य निवासियों को सुरक्षित स्थल स्थानांतरित कर दिया है।
अहिल्यानगर जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि अहिल्यानगर में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने रात को रौद्र रुप धर लिया था। इसके फलस्वरुप पिंपलगांव उंडा में एक घर की दिवार अचानक ढह गई । इस घटना में परुबाई किसान गवाने (75) दिवार के मलबे में दब गईं। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने परुबाई को तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन रविवार को तडक़े उनकी मौत हो गई। इस घटना में परुबाई के पति किसन गवाने भी घायल है, उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची है और गिरे घर का पंचनामा किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



