तलोजा जेल में ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मुंबई, 11 अक्टूबर (हि.स.)। नवी मुंबई में स्थित तलोजा जेल में ड्रग की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक जेल कर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी के पास से 10.08 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अनिल आसाराम जाधव तलोजा जेल में कार्यरत था। वह बुधवार शाम को जब ड्यूटी पर आया तो जेल के नियम के अनुसार उसे सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा, जिसमें उसके शरीर के साथ-साथ उसके साथ लाए गए सामान की स्कैनिंग भी शामिल थी। इसी दौरान उसके टिफिन बाक्स में गांजा, चरस और एमडी मिला। इसके बाद जेलकर्मियों ने उससे पूछताछ की। जेल अधिकारियों ने गुरुवार को जाधव को खारघर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। खारघर पुलिस स्टेशन में जाधव के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

----------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर