आर्थिक अपराध रोकने के लिए महाराष्ट्र में इकोनोमिक इंटेलिजेंस विंग गठित की जाएगी

मुंबई, 06 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र में आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए इकोनोमिक इंटेलिजेंस विंग गठित की जाएगी। यह विंग टोरेस कंपनी जैसे वित्तीय अपराधों को रोकने में सहायक साबित होगी।

यह जानकारी गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधान परिषद में गुरुवार को दी है। विधान परिषद में सदस्य विक्रम काले ने टोरेस कंपनी में हुए वित्तीय घोटाले के साथ अन्य वित्तीय घोटालों का मामला सभागृह में उठाया था। उन्होंने इस तरह के घोटालों की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से की जाने वाली उपाय योजना की जानकारी मांगी थी। इसका जवाब देते हुए गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया कि टोरेस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पता चला है कि 16,786 लोगों से करीब 2,500 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में 49.2 करोड़ रुपये मूल्य की बहुमूल्य संपत्ति जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और निवेशकों का पैसा लौटाने की प्रक्रिया कोर्ट के निर्देशानुसार की जाएगी। इन जब्त संपत्तियों की नीलामी की जाती है और निर्धारित नियमों के अनुसार निवेशकों को पैसा लौटाया जाता है। इस मामले में आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। शेष वसूली के लिए कंपनी की सभी परिसंपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी। साथ ही, यदि इन संपत्तियों से वसूली नहीं की गई तो कंपनी निदेशकों की अन्यत्र स्थित संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर