ठाणे में इमारत का हिस्सा गिरने से महिला की मौत, एक घायल
- Admin Admin
- Sep 09, 2025
मुंबई, 09 सितंबर (हि.स.)। ठाणे जिले के मुंब्रा में स्थित दौलत नगर के लकी कंपाउंड में चार मंजिल इमारत का हिस्सा ढह जाने से मंगलवार सुबह एक महिला की मौत हो गई। एक अन्य घायल महिला का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने मंगलवार को बताया कि बीती रात लकी कंपाउंड में स्थित चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस घटना में इमारत के बगल से जा रही दो महिलाओं नाहिदा जैनुद्दीन और इलमा जेहरा जमाली घायल हो गई थी। इन दोनों को मुंब्रा में ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान नाहिदा की मौत हो गई, जबकि इलमा का इलाज जारी है।
यासीन तड़वी ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों ने इस इमारत को पहले ही 'सी2बी' श्रेणी के तहत खतरनाक घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर सभी घरों को खाली कराकर इमारत को सील कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



