![](/Content/PostImages/DssImages.png)
मुंबई, 06 फरवरी (हि.स.)। नासिक जिले में स्थित मालेगांव के एक निर्माणाधीन इमारत परिसर से पुलिस ने 08 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड पाए गए हैं। इस मामले में पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में प्रवेश दिलाने वाले एजेंट की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, नासिक पुलिस को मालेगांव में एक निर्माणाधीन इमारत परिसर में बांग्लादेशी नागरिकों के छिपकर काम करने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने यहां वेश बदलकर मजदूर के रूप में काम किया और बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित किया। इनमें से एक पिछले 12 वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहा है। अन्य लोग कुछ महीने पहले नासिक पहुंचे है। पुलिस को संदेह है कि इन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत भेजने वाला एक रैकेट है और वे पश्चिम बंगाल के एजेंटों के माध्यम से भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार नागरिकों को शरण देने, फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने और नौकरी दिलाने वालों की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान सुमन कलम गाजी (27), अब्दुल्ला अलीम मंडल (30), शाहीन मफिजुल मंडल (23), लासेल नूराली शांतार (23), असद अरशद अली मुल्ला (30), आलिम सुआंखान मंडल (32), अल-अमीन अमीनुर शेख (22), मोसिन मौफिजुल मुल्ला (22) के रूप में की गई है। इन सभी आरोपितों को वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया जारी है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव