![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नई दिल्ली, 11 फ़रवरी (हि.स.)। द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में संपत्ति विवाद में युवक ने साेमवार की रात अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस माैके पर जांच पड़ताल के बाद शव को अस्पताल भेज दिया। पुलिस आराेपिताें काे तलाश कर रही है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उत्तम नगर इलाके में एक युवक को कुछ लाेगाें ने गोली मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्राइम व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान धरमिंदर दलाल के रूप में हुई है। बिंदापुर थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आरोपित रविंदर व उसके साथियों की तलाश कर रही है।
डीसीपी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि धरमिंदर और आरोपित रविंदर दोनों भाई है। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। इसके लिए पिता धरमिंदर को ज्यादा तरजीह देते थे। जांच में पता चला है कि एक मकान के किराये के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। विवाद में आरोपित ने अपने भाई को गोली मार दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी