नासिक में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, रूट पर सेवाएं प्रभावित
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
मुंबई, 8 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक जिले के नंदगांव के पास शुक्रवार को सुबह मालगाड़ी का डिब्बा अचानक पटरी से उतर जाने से चालीसगांव की ओर जाने वाले रूट पर मध्य रेलवे की सेवा बंद हो गई है। जानकारी मिलते ही नंदगांव से मध्य रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरु कर दिया गया है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी मुख्य लाइन से लूप लाइन पर जा रही थी। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिससे इस महत्वपूर्ण खंड पर मालगाड़ी और कई यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही बंद हाे गई। नंदगांव के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया है। मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने के कारण, दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को मनमाड-नंदगांव-चालीसगांव खंड पर अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे की मरम्मत टीम पटरी से उतरी ट्रेन की बोगी को ठीक करके लाइन को साफ करने का काम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



