सरकार डिग्री कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है: धन सिंह रावत
- Admin Admin
- Apr 29, 2025

-उच्च शिक्षा मंत्री ने नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल और कौशल विकास केंद्र का किया लोकार्पण
हल्द्वानी, 29 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री, डा.धन सिंह रावत ने मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशालय गौलापार में 82.58 लाख रुपये की लागत से बने कॉन्फ्रेंस हॉल और 10.29 लाख रुपये की लागत से बने कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण किया।इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार डिग्री कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। साथ ही छात्रों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध होने के अलावा उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
वहीं इसके बाद एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के सभी महाविद्यालयों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 1000 स्नातक विद्यार्थियों को प्रतिमाह 5,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी कॉलेज में आवश्यक सामग्री की कमी हो, तो प्राचार्य अपने मद से उसे क्रय कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में फर्नीचर, कंप्यूटर उपकरण, पुस्तकें आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
वहीं गौलापार में कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध कराने में देरी पर उच्च शिक्षा मंत्री ने बैठक के दौरान नाराजगी भी व्यक्त की। यहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर गौलापार डिग्री कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित की जाए। इस दौरान निदेशक उच्च शिक्षा अंजू अग्रवाल, संयुक्त निदेशक एचएस नयाल आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI