कैथल के इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

कैथल, 11 अप्रैल (हि.स.)। इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को बैसाखी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने कार्यक्रम में कविता, संगीत, नृत्य ,भाषणकला का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल प्रधानाचार्या ने बैसाखी के त्यौहार के महत्व और इसकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया और सभी को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। विद्यालय में यह पर्व मनाने का उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा