मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

रायपुर 2 दिसंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

मंत्री राजवाड़े ने इस अवसर पर कहां की मैं प्रभु श्री राम से उनके दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना करती हूं । उन्होंने कहा कि आप सदैव राष्ट्र संगठन और सनातन संस्कृति के प्रति आपका समर्पण अद्वितीय है आप एक श्रेष्ठ मार्गदर्शन कुशल संगठन करता और प्रखर वक्ता के रूप में संगठन में कार्य कर रहे हैं । आपके नेतृत्व में संगठन एक नई ऊंचाई को हासिल करने में कार्यरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

   

सम्बंधित खबर