ज्ञान प्राप्त करने का साधन नहीं,समाज में परिवर्तन लाने का शक्तिशाली उपकरण : प्रो. राजबीर सिंह
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
रोहतक, 11 नवंबर (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर इंस्पायरिंग चेंज थ्रू एजुकेशन विषय पर डिस्कशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने का एक शक्तिशाली उपकरण है। जब व्यक्ति शिक्षित होता है, तो न केवल वह अपने जीवन में सुधार लाता है, बल्कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें नए दृष्टिकोण देती है, सोचने की क्षमता को बढ़ाती है और समस्याओं का समाधान ढूंढऩे की शक्ति प्रदान करती है। यह हमारी मानसिकता को खोलती है और हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करती है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डॉ. माधुरी हुड्डा और डॉ. नीरू राठी द्वारा लिखित किताब रिसर्च मेथोडोलॉजी इन एजुकेशन एंड सोशल साइंसेज का विमोचन किया और दोनों लेखिकाओं की सराहना की। इस अवसर पर प्रो. एस.पी. मल्होत्रा, प्रो. राजेन्द्र यादव, प्रो. वंदना सक्सेना, डा. नीरू राठी, डा. माधुरी हुड्डा, प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. कुलताज सिंह ने भी अपने विचार सांझा किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल