नेपाल : प्रधानमंत्री ओली अस्वस्थ, सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
काठमांडू, 6 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पिछले दो दिनों से अस्वस्थ्य हैं जिस कारण उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजेश बज्राचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली सोमवार शाम से बीमार हैं जिसके कारण उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया गया है। तेज बुखार आने के बाद से वे निजी चिकित्सक की निगरानी में प्रधानमंत्री निवास में आराम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ओली की निजी चिकित्सक डॉ दिव्या सिंह शाह ने बताया कि इंफेक्शन के कारण उन्हें बुखार आया है। ओली किडनी रिप्लेसमेंट पर चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ओली के निजी सचिव बज्राचार्य के मुताबिक मंगलवार से एक हफ्ते तक के लिए प्रधानमंत्री के सभी निजी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री निवास में सिर्फ अत्यावश्यक मुलाकात ही किया जा रहा है। ओली की बीमारी की वजह से पिछले सोमवार को होने वाले साप्ताहिक कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री पिछले तीन दिनों से अपने सिंह दरबार स्थित दफ्तर भी नहीं जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास