14 अक्टूबर को होगा नगरीय विकास विभाग का राईजिंग राजस्थान प्री समिट

जयपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। नगरीय विकास विभाग द्वारा स्वायत्त शासन विभाग के सहयोग राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 (9 से 11 दिसम्बर) को पूर्ण सफल बनाने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 से पूर्व 14 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान प्री-समिट का आयोजन किया जा रहा है।

समिट के आयोजन के संबंध में प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आवश्यक कार्यों - वेन्यू मैनेजमेंट, मीडिया मैनेजमेंट, प्रोटोकॉल फॉर डेलिगेट्स एमओयू साइनिंग इत्यादि के संबंध में नगरीय विकास विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, जेडीए, राजस्थान आवासन मंडल एवं नगर नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के 14 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले प्री इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर नगरीय विकास विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, राजस्थान आवासन मंडल एवं नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।

प्रमुख शासन सचिव-नगरीय विकास विभाग द्वारा राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के प्री इन्वेस्टमेंट समिट के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को कर्तव्यनिष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में स्वायत्त शासन सचिव कुमार पाल गौतम, उप सचिव प्रथम नगरीय विकास विभाग, निदेशक अभियांत्रिकी जेडीए एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि नगरीय विकास विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, जेडीए, राजस्थान आवासन मंडल एवं नगर नियोजन विभाग के एमओयू कोऑर्डिनेशन के लिए नगरीय विकास विभाग के उप सचिव-ा रवि विजय को नोडल अधिकारी, उप सचिव-ाा राकेश कुमार गुप्ता एवं उप निदेशक संजय शर्मा को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीआईआई के कोऑर्डिनेशन में वेन्यू मैनेजमेंट के लिए निदेशक अभियांत्रिकी जेडीए देवेंद्र गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रोटोकॉल डेलीगेटस के लिए अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन जेडीए प्रिया बलराम शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी जेडीए डॉ एसपी सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पीडीकोर के कोऑर्डिनेशन में प्रेजेंटेशन, फाइनलाइजिंग, डिस्प्ले मटेरियल, विडियोज, ब्रोशर, लीफलेट इत्यादि के लिए एसीटीपी वेस्ट नगर नियोजन विभाग राजेश तुलारा को नोडल अधिकारी, मुख्य अभियंता नगरीय विकास विभाग अशोक चौधरी एवं सीनियर टाउन प्लानर नगरीय विकास विभाग नितिन नेहरा को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। मीडिया कोऑर्डिनेशन के लिए वरिष्ठ उप सचिव नगरीय विकास विभाग ओ पी वर्मा, जनसंपर्क अधिकारी जेडीए नवल किशोर मीणा एवं जनसंपर्क अधिकारी राजस्थान आवासन मंडल कुणाल वशिष्ठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में सीआईआई राज्य सरकार द्वारा पार्ट एजेंसी के रूप में नामित की गई है। सीआईआई की ओर से नितिन गुप्ता एवं आशीष पाठक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर