बीकानेर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। बीकानेर प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एमएम ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेला मंगलवार को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि सदियों से आयुर्वेद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे दुनिया में देश और दुनिया में पुनर्स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में संभाग स्तर पर आरोग्य मेले लागे जा रहे हैं। इससे आयुष चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद मेले में दस हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई और पांच हजार ने चिकित्सकों से मार्गदर्शन हासिल किया।
विधायक ने कहा कि इन पद्धतियों को नियमित रूप से जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में दो बार आयोजित रोजगार मेलों के बारे में बताया और कहा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बीकानेर विकास के नए सोपान तय करेगा।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश में कहा कि हमारे ऋषि और मुनियों ने सदियों के शोध के बाद आयुर्वेद के सूत्र दिए हैं। यह हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति योग और प्राणायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत, विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रभु दयाल जाट, राजस्थान योग प्राकृतिक और आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद मिश्रा, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर अचार्य, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ सुरेश सैनी तथा डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस दौरान कॉलेज विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन किया और विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से आरोग्यता का संदेश दिया।
इससे पहले अतिथियों ने मेले की स्टॉल्स का अवलोकन किया। मेले में भागीदारी निभाने वाले कार्मिकों का इस दौरान सम्मान किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव