जींद में 3060 पुलिस जवानों सहित पैरा मिलिट्री फोर्स की 11 कंपनियां तैनात
- Admin Admin
- Oct 03, 2024
जींद, 3 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है। जींद जिला की पांच विधानसभाओं में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। जिसके लिए पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली हैं। चुनाव के दौरान 3060 पुलिस और केंद्र पुलिस फोर्स के जवानों की 11 कंपनियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले 1036 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिनमें सफीदों 15, जींद 4, नरवाना 10, उचाना 77 व जुलाना 25 क्रिटिकल (संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं), जिन पर पैरामिलिट्री सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
अंतर राज्य सीमा पर चार नाके तथा 15 नाके जिले भर में लगाए गए हैं। जिनमें करीब 150 जवान तैनात रहेंगे। जबकि मतदान केंद्रों पर करीब 2628 जवान, इसके अलावा 150 जवान कंट्रोल रूम और ड्यूटी अधिकारियों के साथ लगाए गए हैं। जिला पुलिस की 48 पैट्रोलिंग पाट्रियां लगाई गई हैं। जिनमें विघानसभा क्षेत्र अनुसार सफीदों 10, जींद 9, नरवाना 10, उचाना 10 व जुलाना नौ पैट्रोलिंग पाट्रियां तैनात रहेंगी। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बिगडऩे पर 112 नंबर या पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 01681-245711 या चुनाव आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।
वीरवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने वीरवार को पुलिस लाइन में विधानसभा चुनाव में लगे सभी पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस के जवान अनुशासन, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा में रह कर ड्यूटी करेंगे। शराबी किस्म के व शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। जो भी व्यक्ति माहौल बिगाडऩे की कोशिश करता है तो तुरंत अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क करें। बूथ पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना होने दें। निष्पक्ष चुनाव करवाना पुलिस का कर्तव्य है। प्रत्येक बूथ पर पुलिस ऐसा माहोल बनाए कि लोग बिना डर भय के मतदान करने पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा