पुलिस ने बिश्नाह में ड्रग तस्करों पर कसा शिकंजा, 3 महिला तस्करों सहित 04 कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
जम्मू, 05 दिसंबर (हि.स.)। ड्रग तस्करों के खिलाफ अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए जम्मू और कश्मीर पुलिस ने ’ऑपरेशन संजीवनी’ के तहत बिश्नाह में एक बड़ा अभियान चलाया जिसमें चार कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और धारदार हथियारों के साथ 40.5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान परवीन कुमार उर्फ पिन्ना पुत्र देव राज, रेखा कुमारी उर्फ काजल, पुत्रि अनिल कुमार, ज्योति बाला उर्फ रमता पुत्री राम पाल, रश्मि लंगेह पत्नी सनी कुमार सभी निवासी गांव चोरली, बिश्नाह के रूप में हुई है।
पुलिस स्टेशन बिश्नाह में एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 203/2024’ दर्ज की गई है और जांच जारी है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति नशीली दवाओं के वितरण के लिए जिम्मेदार एक नेटवर्क का हिस्सा थे जिसके कारण क्षेत्र में नशीली दवाओं की अधिक मात्रा में खपत हुई है।
एसएचओ पुलिस स्टेशन बिश्नाह के नेतृत्व में यह अभियान एसडीपीओ आरएस पुरा और एसपी मुख्यालय जम्मू की देखरेख में चलाया गया।
जम्मू पुलिस नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने का आग्रह करती है। सूचना देने वाले की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी जिससे समाज सुरक्षित और नशा मुक्त होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह