
सोनीपत, 2 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत में जिला पार्षद संजय बडवसनीय ने बुधवार को जिला परिषद
कार्यालय के सामने जलेबी उतार कर एक अनोखा प्रदर्शन किया। जिला पार्षदों को प्रतिवर्ष
एक करोड़ रुपये और ब्लॉक समिति सदस्यों को 50 लाख रुपये की ग्रांट देने की मांग लंबे
समय से की जा रही है, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए यह प्रदर्शन जिला पार्षदों
और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए अधिक कोटे की मांग को लेकर किया गया।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव और सत्र के दौरान भी जलेबी
का मुद्दा चर्चा में रहा, लेकिन जिला पार्षदों का कोटा निर्धारित न होने से वार्डों
में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। जिला परिषद को मिलने वाली ग्रांट बेहद कम है, जिसके
चलते पार्षद अपने क्षेत्र में ठोस विकास कार्य नहीं करवा पा रहे। इससे पार्षदों में
निराशा बढ़ रही है।
संजय बडवसनीय ने कहा कि पंचायती राज की सबसे बड़ी कड़ी होने
के बावजूद जिला पार्षदों को कोई अधिकार नहीं दिए गए हैं। आज हम सफेद हाथी की तरह खड़े
हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था और आश्वासन
मिला था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री
का पुतला बनाकर उसे कुर्सी पर बिठाया और जलेबी खिलाई। पंचायत मंत्री के प्रतीक को भी
जलेबी खिलाकर अपनी मांग को रचनात्मक ढंग से पेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना