बरनाला में किसानों ने पुलिसकर्मियों को पीटा:कॉन्स्टेबल के साथी का गला दबाया, गेहूं की नाड़ जलाने की शिकायत पर पहुंचे थे
- Admin Admin
- May 02, 2025
बरनाला में किसानों ने पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि जगरूप सिंह ने अपने खेत में गेहूं के अवशेष को आग लगा दी है। शिकायत की जांच के लिए कॉन्स्टेबल लवप्रीत सिंह सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जगरूप सिंह और उसके बेटे मनप्रीत सिंह निवासी भठ्ठला ने तीन लोगों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार किया। आरोपियों ने कॉन्स्टेबल की पिटाई की और उसका गला दबाया। घटना देर शाम की है। पुलिसकर्मी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आज आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



