अबोहर में जेवर और कैश चोरी:दीवार फांदकर घर में घुसे चोर; सीसीटीवी फुटेज आया सामने

फाजिल्का जिले के अबोहर की धर्मनगरी गली नंबर-8 में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया। चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। वहां से चांदी के जेवर, नगदी और अन्य सामान चुरा लिया। घटना बीती रात की है। किराए के मकान में रहने वाले अंगद कुमार के घर में चोरी हुई। वे रात को घर पर नहीं थे। चोरों ने चांदी की चैन, पांजेब, एक चूल्हा, ड्रिलिंग मशीन, नया कटर और करीब 4 हजार रुपए की कैश चुरा लिया है। सुबह जब अंगद घर लौटे तो चोरी का पता चला। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर सामान ले जाते हुए कैद हुए। फुटेज तड़के 3 बजकर 18 मिनट की है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मोहल्लेवासियों के अनुसार, गली में पिछले साल भी कई चोरियां हुई हैं। शाम को संदिग्ध लोगों का आना-जाना रहता है। रात में कुछ युवक ग्रुप बनाकर खड़े होते हैं। पहले हुई गुंडागर्दी की घटनाओं के कारण कोई उनसे पूछताछ नहीं करता। मोहल्लेवासियों ने पुलिस से देर शाम से रात के बीच गश्त बढ़ाने और संदिग्धों से पूछताछ की मांग की है।

   

सम्बंधित खबर