
लुधियाना|इंटरनेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 8 मई को अलंकरण समारोह करवाया गया। स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर बलजिंदर सिंह संधू, अकादमिक डायरेक्टर हरमन सिंह संधू और प्रिंसिपल शीतल नथैनिएल ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमुख सिंह ढिल्लों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को उनके उत्तरदायित्व निभाने के लिए अलंकरण प्रदान किए। छात्रों को हैड बॉय, हैड गर्ल, कप्तान, उपकप्तान, डिसिप्लिन और परीफेक्ट बैच सौंपे गए। एनसीसी के छात्रों ने मार्चपास्ट किया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल ने मुख्य अतिथि का आभार जताया। छात्रों को जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।