सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया मोड़:पिता बोले- लिखित शिकायत के बावजूद साजिशकर्ताओं से नहीं हुई पूछताछ, अधिकारियों को थी षड्यंत्र की जानकारी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी जीवनजोत सिंह की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद नया मोड़ आया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने न्याय व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा कि उनकी लिखित शिकायतों के बावजूद बेटे की हत्या के साजिशकर्ताओं से कोई पूछताछ नहीं की गई। कई अधिकारियों को इस षड्यंत्र की जानकारी थी, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ी। हत्या के दिन जीवनजोत चहल उर्फ जुगनू ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि मानसा में एक बड़ा तूफान आने वाला है। बलकौर सिंह ने अपनी शिकायत में जुगनू का नाम दर्ज कराया था। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था। बलकौर सिंह ने बताया कि सरकार ने बिना किसी जांच के चुपचाप एलओसी रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सिर्फ मोहरा है। उनका सवाल है कि जब मुख्य षड्यंत्रकारी सरकारी मंत्रियों की सभाओं में गा रहे हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं, तो न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

   

सम्बंधित खबर