जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला, हिमाचल भवन की नीलामी को बताया शर्मनाक

शिमला, 19 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि प्रदेश की छवि को हर दिन सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार मिट्टी में मिला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है जिसका परिणाम यह हुआ कि हाई कोर्ट ने दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की नीलामी के आदेश दिए हैं। इसे उन्होंने बेहद शर्मनाक और सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया बताया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है और सरकार को अपनी इस नाकामी को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगे और भारतीय जनता पार्टी पर दोष मढ़ने का प्रयास करेंगे। लेकिन अब मुख्यमंत्री को अपने झूठ से बाज आना होगा और अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार की नाकामी के कारण ही आज हिमाचल भवन को नीलाम करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा और न ही अदालत को विश्वास में लिया, जिससे कोर्ट को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह स्थिति सरकार की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये का परिणाम है।

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर दिन झूठ बोलने का काम करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग अब उनके झूठ से तंग आ चुके हैं और उनसे उम्मीद करते हैं कि वह जनहित के लिए कुछ सार्थक कदम उठाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह अपनी जिम्मेदारी समझें और झूठ बोलने की आदत को छोड़कर प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए काम करें।

नेता प्रतिपक्ष ने इस घटनाक्रम को हिमाचल प्रदेश के लिए काले दिन के समान बताया और कहा कि प्रदेश की पहचान को नुकसान पहुंचाने वाली इस स्थिति के लिए सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री सुक्खू जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए और इस मुद्दे का हल सामान्य जन की भलाई के लिए निकाला जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर