जब परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री को क्या आपत्ति है : जयराम ठाकुर
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

मंडी, 4 अप्रैल (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पावर कॉरपोरेशन के महा प्रबंधक विमल नेगी की मृत्यु मामले में मुख्यमंत्री के रवैये पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विमल नेगी की दुखद मृत्यु के बाद से लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं और प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, लेकिन सरकार सीबीआई जांच से बच रही है।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि विमल नेगी के परिजन अब इस मामले की सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय का रुख करने वाले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि सरकार सीबीआई जांच से क्यों बच रही है? क्या सरकार किसी को बचाना चाहती है या किसी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना चाहती है?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि परिजनों को सरकार की जांच पर भरोसा है, लेकिन अब अगर परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और न्यायालय का रुख करने की बात कह रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को अपने बयान को स्पष्ट करना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पावर कॉरपोरेशन से जुड़े लोग पेखुबेला और शौंगटोंग करछम परियोजना को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जो कि शर्मनाक और दुखद हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे आरोप पहले कभी किसी अधिकारी या नेता पर नहीं लगे थे, लेकिन सरकार इन आरोपों पर पर्दा डाल रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि पावर कॉरपोरेशन पर आरोपों के बीच मुख्यमंत्री का कार्यालय भी संदिग्ध हो चुका है। आज तक सरकार ने इन आरोपों की सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की। प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री सीबीआई जांच से क्यों बच रहे हैं?
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी भाजपा का प्रतिनिधि मंडल स्वर्गीय विमल नेगी के परिजनों से मिला तो परिवार ने खुलकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और जांच की निष्पक्षता की मांग की। अब परिवार ने जब कोई अन्य रास्ता नहीं पाया, तो न्यायालय जाने और कैंडल मार्च निकालने की बात की है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में विमल नेगी के परिवार के साथ खड़ी है और सीबीआई जांच की मांग करती है।
अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन फीस पर भी सवाल उठाए
जयराम ठाकुर ने अस्पतालों में ओपीडी रजिस्ट्रेशन फीस लेने की खबर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ओपीडी के मरीजों से शुल्क लेने पर विचार कर रही है, जो कि लोगों के लिए बहुत असुविधाजनक होगा। उन्होंने सरकार से इस पर अपना रुख स्पष्ट करने का आग्रह किया और कहा कि लोगों की परेशानियों को बढ़ाने के बजाय सरकार को उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा