जान देकर भी बाबा साहेब निर्मित संविधान के अधिकारों की रक्षा करेंगे : रणदीप सुरजेवाला

कैथल, 14 अप्रैल (हि.स.)। बाबा साहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती पर सोमवार को आयोजित ‘‘संविधान बचाओ-अधिकार बचाओ’’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद, रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर हो रहे हमलों तथा दलितों के अधिकारों को खत्म करने की साजिश के खिलाफ ‘आर-पार की निर्णायक लड़ाई’ लड़ने का आह्वान किया है।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की मोदी व नायब सैनी सरकारें ‘‘बाबा साहेब’’ के भारत के अधिकारों पर षडयंत्रकारी हमला बोल रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि जहाँ एक तरफ संविधान सम्मत दलितों के आरक्षण को भाजपा खत्म कर रही है, वहाँ दलितों के कल्याण की स्कीमों का बजट काट साजिशन तरीके से उन्हें सरकार में हिस्सेदारी से ‘बाहर निकाला’ जा रहा है। यह बाबा साहेब अंबेडकर की सोच व शिक्षा, दोनों के ही खिलाफ है।

सुरजेवाला ने संविधान और दलित अधिकारों पर हो रहे हमलों को सिलसिलेवार गिनवाते हुए एक नए संघर्ष की शुरुआत की हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि आईये बाबा साहेब की जयंती पर संकल्प लें कि बाबा साहेब के सपनों को साकार करेंगे तथा भाजपा की दलित विरोधी सोच को हराकर दम लेंगे। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, सतबीर दबलैन, सुरेश रोड़, शालिका कुराना, रामचंद्र ढांड, सुरेन्द्र रांझा, विक्की भोला, शमशेर भोला, लखमी पबनावा, रामनिवास छौत, ताराचंद भोला, जयप्रकाश, दिलबाग जेई, सुरेश लोधर, मांगे राम सिरोही, होशियार रंगा, अशोक भौरिया, महेंद्र धानिया, कृष्ण ठेकेदार, अनिल सिरोही, रघुबीर रंगा, बलदेव पाड़ला, रामचन्द्र रंगा, चांदीराम रंगा, रघुबीर रंगा, बलजीत पार्षद, अमन भोला, राजपाल सांगन, दयानंद रंगा, रमेश फौजी सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर