सोपोर मुठभेड़ में घायल जवान ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

सोपोर, 20 जनवरी (हि.स.)। सोपोर के जालोरा के गुज्जरपति इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए जवान ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इलाके में कल देर शाम मुठभेड़ शुरू हुई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरे के कारण कल रात अभियान रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह की पहली किरण के साथ फिर से अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों द्वारा भारी गोलीबारी शुरू की गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया जिसे तुरंत मौके से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि घायल सैनिक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

रविवार को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमों ने गुज्जरपति इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी की गई जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर